UP News: आम के पेड़ पर लटके मिले पति-पत्नी, एक ही साड़ी से लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

फर्रुखाबाद (उप्र)। लीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आम के बाग में एक दंपति ने पेड़ पर साड़ी और दुपट्टे से कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

थानाध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि दोनों पति पत्नी मंगलवार को डाक्टर से पास जाने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र लीलापुर निवासी 24 वर्षीय शशांक गाजियाबाद में नौकरी करता था और पिछले दिनों उसके ताऊ सुनील की मौत हो गयी थी और दो दिन पूर्व ही वह घर आया था। उनके अनुसार, मंगलवार को शशांक अपनी पत्नी 22 वर्षीय अंशु को लेकर दवा लेने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन उसने ग्राम हरिहरपुर के निकट अनुराग पुत्र रामौतार के बाग में पेड़ से फंदा लगा कर फांसी लगा ली। 

शाक्य ने बताया कि शशांक ने काले दुपट्टे से और उसकी पत्नी अंशु ने अपनी साड़ी से ही फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। शशांक का दो साल पूर्व ही विवाह हुआ था।

यह भी पढ़ेः मुजफ्फरनगरः ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत, दो घायल 

संबंधित समाचार