UP Politics: सुभासपा को लगा बड़ा झटका, 200 नेताओं ने दिया इस्तीफा, ओपी राजभर पर लगाए ये गंभीर आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को बुधवार को तगड़ा झटका लगा। पार्टी से 200 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया और पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश (ओपी) राजभर पर आरोप लगाए। इस्तीफा देने वाली में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बड़े पदाधिकारी शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले सभी पदाधिकारियों के राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना है।
इस्तीफा देने वालों में से एक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व संगठन मंत्री जाफर नकवी ने ओपी राजभर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लगातार मुस्लिमों को 'टारगेट' करने के मामले को लेकर सुभासपा संगठन में बगावत हुई है। उन्होंने कहा कि राजभर लगातार सहयोगी दल होने के बावजूद अल्पसंख्यकों की आवाज दबा रहे हैं। आरोप है कि मजारों और वैध मदरसों पर हो रही कारवाई पर भी राजभर खामोश हैं।
यह भी पढ़ें:-जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने 7वें दिन भी किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर रातभर की फायरिंग
