छाया चौराहे का होगा जीर्णोद्धार, अतिक्रमण मुक्त होगा शहर : डीएम का ईओ नगर पालिका को निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पैदलमार्च कर डीएम व एसपी ने लिया जायजा 

बाराबंकी : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के साथ शहर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर पैदलमार्च कर ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुरुवार की दोपहर डीएम शहर के छाया चौराहे पर पहुंचे। वहां उन्होंने छाया चौराहे के जीर्णोद्धार के लिये ईओ नगर पालिका को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बेतरतीब लगे विद्युत पोल को अंडर ग्राउंड करने के लिये कहा।

छाया चौराहे पर लगने वाले लेबर अड्डे की वजह से पूरे चौराहे पर सुबह के समय लगने वाले जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने उसकी शिप्टिंग पास में बने पार्क में करने के लिये ईओ व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ नेबलेट तिराहे शहर के व्यस्ततम स्थलों व धनोखर चौराहा, घंटाघर होते हुए सिटी इंटर कॉलेज तक पैदलमार्च करके सड़क पर लगने वाली जाम की समस्या को देखा और अधिकारियों से इस मार्ग को वन-वे करने पर विचार विमर्श किया।

जिससे जाम की समस्या से शहरवासियों को राहत मिल सके। जिलाधिकारी ने जेनेस्मा डिग्री कॉलेज से लेकर पुलिस लाईन चौराहा होते हुए रेलवे माल गोदाम रोड का भी निरीक्षण किया। पुलिस लाइन चौराहे पर लगने वाली मछली मंडी और जनेम्सा के सामने लगने वाली सब्जी मंडी को रेलवे लाइन माल गोदाम रोड पर शिप्ट करने को लेकर अधिकारियों और व्यापारियों से चर्चा की। जिलाधिकारी ने व्यापारियों और शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने में सभी अपना योगदान निभाये जिससे बाराबंकी शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके।

यह भी पढ़ें:- Barabanki murder :आशनाई के फेर में उड़ीसा के मजदूर की हत्या, साथी निकला कातिल, चापड़ समेत गिरफ्तार

संबंधित समाचार