पीलीभीत: हजारा में दो बच्चियों से अश्लील हरकत, लहूलुहान हालत में पहुंची घर.. पुलिस जांच में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पीलीभीत, अमृत विचार। अभी न्यूरिया क्षेत्र में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला पूरी तरह से शांत हो नहीं सका था कि पूरनपुर सर्किल के हजारा थाना क्षेत्र से दरिंदगी से जुड़ी दो नई घटनाएं सामने आ गईं। जिसमें एक ही दुकान पर गई दो बच्चियों से दुकानदार ने अश्लील हरकत कर डाली। एक बच्ची की उम्र पांच साल जबकि दूसरी बच्ची की उम्र छह साल बताई गई है। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाते हुए अपमानित करने का आरोप भी है। फिलहाल हजारा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

क्षेत्र के एक व्यक्ति ने हजारा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पांच साल की पुत्री गांव के ही जलालुद्दीन की दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने बच्ची को पकड़ लिया और अश्लील हरकत की, जिससे बच्ची को रक्तस्राव होने लगा। लहूलुहान हालत में घर पहुंची पुत्री ने परिवार को घटना बताई तो उनके होश उड़ गए। आरोपी से इस बारे में जानकारी करने गए तो परिवार वालों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता की गई। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी गई। 

इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण ने भी पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि उसकी छह साल की पुत्री गांव के जलालुद्दीन की दुकान पर गई थी। आरोपित ने पुत्री से अश्लील हरकत की और लहूलुहान हालत में बच्ची ने घर आकर पूरी घटना बताई। जब दुकान पर जाकर जानकारी करनी चाही तो परिवार को धमकाया गया। एक ही आरोपी पर गांव की दो बच्चियों से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा। जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चियों का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। गुरुवार को सीओ प्रगति चौहान भी हजारा थाने पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। एसओ सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच करा रहे हैं।

ये भी पढ़े : UP News: IAS, IPS से लेकर PPS लेवल तक के कई अधिकारी हुए सेवानिवृत्ति, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार