एलडीए ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, गंगोत्री सिटी समेत तीन प्लाटिंग ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। बुलडोजर चलाकर 100 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही गंगोत्री सिटी समेत तीन प्लाटिंग ध्वस्त की।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि आशीष श्रीवास्तव व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में जेल रोड स्थित ग्राम मोहारी कला में लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से गंगोत्री सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। जांच में निर्माण का प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत न होने पर बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा गोसाईंगंज के ग्राम बक्कास में राजेश यादव व अन्य द्वारा लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग, इसी क्षेत्र में सूबेदार सिंह व अन्य द्वारा लगभग सात बीघा में अनाधिकृत रूप से की गई प्लाटिंग बुलडोजर से ध्वस्त की गई। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ेः लखनऊ: आंधी-बारिश के बाद सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

संबंधित समाचार