Kanpur: इरफान सोलंकी के भाई पर मारपीट की रिपोर्ट, गिरफ्तार; महिला सफाई कर्मी ने लगाया गाली-गलौज व पिटाई का आरोप
कानपुर, अमृत विचार। महिला सफाई कर्मी ने सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर पर मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाते हुए जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में आरोपी बब्लू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह था पूरा मामला
कैंट के लाल कुर्ती तोपखाना निवासी रूपरानी महिला सफाई कर्मी हैं। उनकी तैनाती केडीए बाजार में है। महिला के अनुसार बीती 30 अप्रैल की सुबह वह डिफेंस कालोनी में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर के बाहर झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा उठा रही थीं, तभी इरफान सोलंकी का छोटा भाई व सपा विधायक नसीम सोलंकी का देवर बब्लू सोलंकी वहां पर कार से आया और उतरते ही बिना किसी बात के उनसे गाली-गलौज करने लगा। जब उसने अभद्रता का विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारापीटा। धक्का मारकर भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने जाजमऊ थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
