Unnao में रिटायर्ड ओईएफ कर्मी ने की आत्महत्या: मैगी बनाने को लेकर हुआ था विवाद, कनपटी पर गोली मारकर दी जान
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा गोताखोर मोहल्ले में शुक्रवार रात एक घरेलू विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। यहां पूर्व ओईएफ कर्मी राम अवतार (65) ने मामूली बात पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर में मैगी बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने अपनी कनपटी पर गोली मार ली।
मृतक राम अवतार पुत्र स्वर्गीय गोपाल रिटायर्ड ओईएफ कर्मी था। परिजनों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे घर में मैगी बनाने को लेकर बातचीत चल रही थी। राम अवतार ने इसका विरोध किया, जिस पर परिवार में कहासुनी हो गई। बहस के बाद वह अंदर कमरे में चले गए और वहां रखे अवैध 315 बोर तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंगाघाट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सके।
पुलिस ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है। प्रभारी निरीक्षक पीके मिश्रा ने बताया कि अवैध तमंचे की भी जांच की जा रही है और मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तह तक जाने में जुटी है। वहीं मृतक के बेटे दिनेश, मुकेश और बेटी गीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
