लखीमपुर: सपा महिला सभा अध्यक्ष समेत चार को मिली जमानत, तीन सपाइयों को जेल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कलेक्ट्रेट गेट पर गुरुवार को मुख्यमंत्री का पुतला जलाने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर गुरुवार की देर शाम सात लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी को देर रात कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे समेत चार महिलाओं को जमानत मिल गई और उन्हें रात में ही छोड़ दिया गया, जबकि तीन लोगों को जेल भेज दिया  गया। 

बता दें कि सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सपा राष्ट्रीय महासचिव सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले के विरोध में डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इसी बीच सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे ने पुलिस को चकमा देकर कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका था।

अफसरों की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे समेत 10 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी और देर शाम तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर प्रख्याति खरे समेत सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। 

इसकी जानकारी जब सपा कार्यकर्ताओं को हुई तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए थे और रोष जताया। सीओ सिटी ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया था। इसके बाद पुलिस ने रात में ही सभी का चालान भेजा। जमानत मिलने पर प्रख्याति खरे, रन्नो दीक्षित, मंजू देवी और आरती जनवार को छोड़ दिया गया, जबकि रमन मनार, संदीप कुमार वर्मा और सुधाकर लाला को जेल भेज दिया गया।

पुलिस जब तीनों आरोपियों को जिला कारागार लेकर पहुंची। तब भी सपाइयों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। जेल भेजे जाने की जानकारी होते ही कार्यकर्ता एक बार फिर आक्रोशित हो गए और जिला कारागार गेट पर जुटने लगे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वापस कर दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में पहला स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल का शुभारंभ, संकटा देवी चौराहा अब होगा जाममुक्त

संबंधित समाचार