5 मई को मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के द्वितीय चयन ट्रायल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में आयु वर्ग 14 से 23 के जनपद स्तरीय रिक्तियों को भरने के लिए द्वितीय चयन ट्रायल का आयोजन 5 मई रविवार को सुबह 8 बजे से शहर में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। इस चयन ट्रायल में इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी।

चयन ट्रायल में कुल 79 रिक्तियों को भरने के लिए विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी। इन खेलों में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल-टेनिस एवं कबड्डी शामिल हैं।  साथ ही खेल विभाग ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में चयन ट्रायल में भाग लें और राज्य स्तर पर खेल प्रतिभा को मजबूती प्रदान करें। 

 

संबंधित समाचार