कानपुर देहात में वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत: घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। दोस्त को छोड़ने जाते समय बाइक सवार तीन युवकों को पटेल चौक के पास वाहन ने टक्कर मार दी। इससे तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे दो किमी लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने हल्काबल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा, इससे करीब तीन घंटे बाद जाम खुला और यातायात सुचारू हुआ।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हरदुआ टेनरी की मडैया निवासी अनुराग (25) शुक्रवार की देर शाम हांसेमऊ निवासी कमलजीत उर्फ गुड्डू (25) व यही के अर्जुन (30) को बाइक से छोड़ने पुखरायां जा रहा था। तभी पुखरायां के पटेल चौक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने कानपुर-झांसी हाईवे पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। 

सूचना पर सीओ संजय गुप्ता, भोगनीपुर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। देर शाम तक पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। लेकिन लोग नहीं माने। इस पर पुलिस ने हल्काबल प्रयोगकर लोगों को खदेड़ा, जिससे करीब साढ़े नौ बजे पुलिस जाम खुलवा सकी। जाम से करीब दो किमी तक वाहनों की कतारें लग गई। इससे गर्मी में लोग खासे परेशान हुए।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में पुलिस ने किया ब्लाइंड ऑनर किलिंग का खुलासा: प्रेम-प्रसंग में बेटी को गला दबाकर मार डाला, पिता-भाई समेत तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार