अमेठी: शादी से 12 दिन पहले युवती का अपहरण, लव जिहाद की आशंका, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 22 वर्षीय युवती के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती की शादी आगामी 6 मई को तय थी, लेकिन 24 अप्रैल की सुबह बाजार जाते समय वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों द्वारा की गई छानबीन और पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है।

पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि दूसरे समुदाय का युवक शहजाद, अपने भाइयों अरमान, सलमान और इमरान के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। साथ ही उन्होंने युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर गलत काम कराने की आशंका जताई है। आरोप है कि युवक पहले से ही युवती के संपर्क में था और गुपचुप तरीके से उसका पासपोर्ट भी बनवा चुका था, जो 9 जनवरी को डाक विभाग से रिसीव कराया गया था।

परिजनों की शिकायत पर रामगंज पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमेठी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और युवती को सकुशल बरामद किया जाएगा।

शनिवार को अमेठी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में भाजपा मंडल महामंत्री भादर मनीष सिंह ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने डीएम और एसपी से मिलकर पीड़िता की शीघ्र बरामदगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोपियों पर तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप लगाया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरे मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है और स्थानीय लोग भी न्याय की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

संबंधित समाचार