अयोध्या: सुरक्षाकर्मियों ने राममंदिर के निकास द्वार से मुस्लिम महिला को पकड़ा, जांच एजेंसियों ने की पूछताछ
अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि में निकास द्वार बाहर निकल रही एक मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लेकर थाना राम जन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने उसके द्वारा बताए गए पता आदि का सत्यापन कराया तो कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
राम मंदिर में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे दर्शन करके बाहर निकल रही एक महिला का हाव-भाव देख सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ तो उसे रोक लिया। महिला ने नीले कपड़े से मुंह व चेहरा ढका हुआ था। पूछताछ के दौरान वह सुरक्षाकर्मियों को उलटा जवाब देने लगी। मामला संदिग्ध लगने पर इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।
इसके बाद थाना राम जन्मभूमि में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उससे कई बार पूछताछ की। महिला द्वारा बताए गए नाम व पते का सत्यापन कराया गया। तो पता चला कि महिला का नाम इरिम है, वह महाराष्ट्र के वर्धा जिले की रहने वाली है। जब उसके परिवारीजनों से बात की गई तो पता चला कि वह मानसिक रूप से कमजोर है, अकसर वह घर छोड़कर घूमने के लिए निकल पड़ती है।
महिला ने भी बताया कि वह घर से ट्रेन पकड़कर अकेले ही आई है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि महिला का सत्यापन कराया गया। कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। उसे महिला थाने में रखा गया है। परिवारवालों के आने पर उसे उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
