NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी परीक्षा आज, 22.7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, इन डॉक्यूमेंट्स को ले जाना न भूलें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः देदेशभर के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बहुत खास है। NEET UG 2025 परीक्षा आज, 4 मई को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इस बार करीब 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। यह परीक्षा देश के 500 से अधिक शहरों में कुल 5,453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

NTA की ओर से जारी जरूरी निर्देश

हर साल की तरह इस साल भी NTA ने परीक्षा को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसका पालन करना हर स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है। बता दें, NEET 2025 परीक्षा के दौरान आप बंद जूते या फुटवियर नहीं पहनकर जा सकते हैं। छात्र कोशिश करें खुली चप्पल या सैंडल पहनकर ही एग्जाम सेंटर जाएं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले, यानी करीब 1:30 बजे तक पहुंच जाएं। यदि किसी कारण से आप देर से पहुंचते हैं, तो आपको प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही, लड़कों को आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर ही परीक्षा देने जाना चाहिए, क्योंकि लंबी बाजू वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है।

इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगी आपको एंट्री

1. सभी स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर पर सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट यानी की एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाए और हो सके तो एक एक्ट्रा फोटो कॉपी भी रख लें। इसके बिना आपकी एंट्री नहीं मिलेगी।

2. इसके अलावा अपने पास पासपोर्ट साइज फोटो भी रखें। एक बात का ध्यान रखें कि आप उस फोटो को ही लेकर जा रहे हैं और फोटो वहीं हो जो आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म हो। 

3. इसके अलावा ID प्रूव के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटो कॉपी और कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड भी जरूर परीक्षा केंद्र पर जरूर लेकर जाएं। 

नियमों के अनुसार, आप इन डॉक्यूमेंट्स के बिना एग्जाम हॉल में नहीं बैठ सकेंगे। ऐसे में ध्यान रखें कि घर से निकलते वक्त आप सभी चीजों को अपने पास रखें।

नीट एग्जाम की OMR शीट के लिए क्या है निर्देश

1. NEET परीक्षा के अपने उत्तरों को आप बॉलपॉइंट पेन से ही करें मार्क।

2. आप OMR मआर शीट पर आंसर नहीं बदल सकते हैं।

3. वहीं, OMR शीट पर छपी किसी भी जानकारी को मिटाना एक दंडनीय अपराध है। ऐसे में परीक्षा के दौरान कुछ भी ऐसा ना करें।

यह भी पढ़ेः NEET-UG एग्जाम से पहले शिक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, देशभर के केंद्रों पर होगी 'मॉक ड्रिल', 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे परीक्षा में शामिल

संबंधित समाचार