बरेली: इलाज के नाम पर नशा देकर महिला से किया दुष्कर्म, डेंटिस्ट को 10 साल की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: दांत का इलाज कराने आयी महिला को नशे का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने के आरोपी थाना इज्जतनगर के बसंत विहार कॉलोनी निवासी डॉ. रवेन्द्र प्रकाश शर्मा को कोर्ट ने परीक्षण में दोषी पाया। स्पेशल जज फॉस्ट ट्रैक कोर्ट राघवेन्द्र मणि ने उसे 10 वर्ष कठोर कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

सरकारी वकील संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता के पति ने थाना इज्जतनगर में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी के दांत में दर्द होता था, जिसका इलाज मोहल्ला सैदपुर स्थित प्रकाश डेंटल लैब पर डॉ. रवेन्द्र से चल रहा था।

16 अक्टूबर 2021 की शाम 4 बजे पत्नी इलाज कराने गई तो डॉक्टर ने दांत उखाड़ कर दूसरा दांत लगाने की बात कहकर कोई नशीला इंजेक्शन लगाया, जिससे पत्नी अर्ध मूर्छित हो गई। उसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया और पत्नी से कहा कि तुम्हारी वीडियो बना ली है। यदि कहीं कुछ कहा तो वीडियो वायरल कर दूंगा और तुम्हें जान से मार दूंगा। तब से पत्नी गुमसुम रहने लगी।

3 नवम्बर 2021 को पत्नी से पूछा कि क्या बात है तो उसने बताया कि डॉ. रवेन्द्र ने इंजेक्शन लगाकर उसके साथ गलत काम किया और अब फोन करके बुलाता है और मना करने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता है। पुलिस ने डाक्टर के विरुद्ध नशा देकर दुष्कर्म, छेड़छाड़, धमकी देने की संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद विवेचना कर आरोप पत्र कोर्ट भेजा था। शासकीय अधिवक्ता ने छह गवाह पेश किये। 

ये भी पढ़ें- बरेली में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, चार अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

संबंधित समाचार