Maharajganj : दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट, सर्राफा कारोबारी ने छीना असलहा...पढ़ें पूरी वारदात
Maharajganj robbery : जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान को दिनदहाड़े अपना निशाना बनाया। असलहों से लैस बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वेलरी और नकदी लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय तीन अज्ञात व्यक्ति धर्मपुर चौराहे पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में ग्राहक बनकर दाखिल हुए। कुछ देर बाद, उन्होंने अचानक हथियार निकाल लिए और दुकानदार को धमकाते हुए दुकान में रखी ज्वेलरी तथा नकदी लूट ली। लूटपाट के दौरान, बदमाशों और दुकानदार के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें दुकानदार ने एक बदमाश से उसका असलहा छीन लिया। हालांकि, बदमाश मौके का फायदा उठाकर कुछ ज्वेलरी लूटने में सफल रहे और फरार हो गए। इस दुस्साहसिक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित दुकानदार से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और घटना का खुलासा कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें अलग-अलग ठिकानों पर रवाना कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने धर्मपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि उन्होंने घटना के संबंध में कोई भी संदिग्ध गतिविधि देखी हो या उन्हें कोई महत्वपूर्ण जानकारी हो, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। फिलहाल, पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में जुटी है और जल्द ही इस लूटकांड का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : बंगाल की महिला डॉक्टर से यौन शोषण करने वाले ज्योतिषाचार्य को बचा रही पुलिस...पीड़िता ने CM से की शिकायत
