बलरामपुर : प्यार में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी और उसके दोस्तों से कराई पति की हत्या, सात गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Balrampur murder: थाना महराजगंज तराई क्षेत्र में जुबली कला गांव मे एक सनसनीखेज हत्या की घटना ने सबको हिला कर रख दिया था। शुक्रवार को ससुराल आए हरेंद्र वर्मा की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चाचा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की छानबीन में यह सामने आया कि मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सफल अनावरण करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतक की पत्नी उमा देवी वर्मा भी शामिल है।

 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी  उमा देवी वर्मा और जितेंद्र वर्मा के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। हरेन्द्र से शादी करने के बाद भी उमा प्रेमी से बातचीत करती थी। लिहाजा, पत्नी ने हरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके तहत प्रेमी जितेंद्र ने साथी मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव, संतोष और मुकेश साहू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपितों ने हरेंद्रं को कॉल कर गांव के बाहर बातचीत के लिए बुलाया था और वहीं पर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हरेंद्र ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था।

पुलिस ने बताया कि हरेंद्र की हत्या करने के बाद आरोपित मौके से रफूचक्कर हो गए थे।  हालांकि, घटनास्थल की जांच तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की गई है।आरोपितों की निशानदेही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल और मोबाइल आदि भी बरामद किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर से प्रेम संबंधों की दुश्मनी की कहानी को उजागर किया है, जिसमें एक निर्दोष की जान चली गई। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :-Maharajganj : दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट, सर्राफा कारोबारी ने छीना असलहा...पढ़ें पूरी वारदात

संबंधित समाचार