Barabanki murder : डांस करने के विवाद में बाराती की पीट पीटकर हत्या, एक हत्यारोपी गिरफ्तार
बाराबंकी : डांस को लेकर हुए विवाद में एक बाराती को पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी भेजा, जहां से रेफर किए गए युवक की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। घटना के बाद वैवाहिक समारोह के रंग में भंग पड़ गया। वहीं रविवार सुबह ग्रामीणो ने एक आरोपी का घर घेर लिया। सतर्क पुलिस ने समझा बुझाकर मामला संभाला।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पेचरुआ गांव वासी कबीर दास के बेटे रामसेवक की बारात शनिवार की शाम भिखरा गांव में बाबू रावत के घऱ गई थी। बताया जा रहा कि मध्य रात्रि के बाद लगभग डेढ़ बजे बारात दरवाजे पहुंच गई और द्वार पूजा का कार्यक्रम भी निपट गया था। इसी बीच पेचरूआ गांव से आए बाराती गोकुल रावत 21 का वहां मौजूद कुछ बारातियों से डांस को लेकर विवाद हो गया। तीखी बहस के बाद आरोपियों ने कुएं पर रखी बल्ली से गाेकुल पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री मच गई। बेतहाशा पिटाई से गोकुल रावत गंभीर रूप से घायल हो गया, वह मरणासन्न दशा में वहीं पड़ा रहा। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
उधर घटना की खबर लगते ही पहुंचे परिजन गोकुल को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोकुल को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। ट्रामा में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। गोकुल की मौत की सूचना सुबह पेचरुआ गांव पहुंची तो कोहराम मचने के साथ ही गुस्सा फैल गया।। युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम मच गया। बताते हैं कि घटना के दौरान गोकुल को बचाने में उसके चाचा श्याम बाबू, गाँव के ही सर्वेश व सुरेश रावत भी घायल हो गए। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह गाँव के ही एक आरोपी का घर घेर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को संभाला। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश
संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता और किशोरी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं किशोरी के सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आ सकी।
टिकैतनगर प्रतिनिधि के अनुसार घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोढ़ेमऊ मजरे डेरेराजा में रविवार सुबह हुई। इस गांव के रहने वाले शिवकुमार की पत्नी सीमा 25 का शव रविवार सुबह कमरे में छत के हुक से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला। परिजनों के अनुसार सुबह काफी देर तक सीमा के कमरे के दरवाजा न खुलने पर वह चिंतित हो गए। किसी अनहोनी का अंदेशा लगाते हुए कमरे के दरवाजे की बेलन तोड़ दी गई दरवाजा खुलते ही कमरे के भीतर का नजारा देखते ही सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। वहीं बेटी की मौत की सूचना पाकर ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने वर पक्ष पर विवाहिता का गला दबाकर उसकी हत्या करने व शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। मृतका के पिता मुसई ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम उसके दामाद शिवकुमार व बेटी सीमा के बीच कहासुनी हुई थी जिस पर बेटी ने रात में ही मायके में फोन कर आपबीती बताने के साथ ही उसे जल्द घर ले जाने की बात कही थी। पिता के आरोप के आधार पर पुलिस मृतका के पति शिवकुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र की है। रविवार की भोर ग्राम प्रतापगंज निवासी पप्पू राइन अपना आटो लेकर चले गये थे तथा माँ बकरी चराने चली गयी थी। घर पर 14 वर्षीय पुत्री गुल्फ्ंशा अपने 8 वर्षीय भाई के साथ घर पर मौजूद थी इसी बीच मौका पाकर गुल्फ्शां ने घर के अंदर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-बलरामपुर : प्यार में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी और उसके दोस्तों से कराई पति की हत्या, सात गिरफ्तार
