बदायूं: पहलगाम में करेंगे हनुमान चालीसा...वहां की मिट्टी लाकर बनाएंगे वाटिका
बदायूं, अमृत विचार। पहलगाम हमले के बाद हर देशवासी में गुस्सा है। हर किसी की मांग है कि आतंकियों को इस बार ऐसा जवाब दिया जाए कि वह भारत की ओर आंखें न दिखा सकें। उझानी क्षेत्र के गांव के आठ युवाओं ने पहलगाम जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है। दो गाड़ियों से वह पहलगाम के लिए रवाना हो गए हैं। वह पहलगाम से मिट्टी लाएंगे। अपने गांव में श्रद्धांजलि वाटिका बनाएंगे। जिसमें पहलगाम जाने वाला हर युवा 26-26 पौधे लगाएगा।
विकास क्षेत्र उझानी के गागंव सिरसौली निवासी संजीव कुमार प्रजापति, मयंक प्रताप सिंह, सूर्य शर्मा, भोजराज शर्मा, सौरभ दुबे, कुंदन कुमार, विकास गुप्ता लोग दो गाड़ियों से पहलगाम के लिए श्रद्धांजलि संकल्प यात्रा के साथ गए हैं। अपने माता-पिता का आर्शीवाद लेने के बाद हनुमान मंदिर जाकर पूजा की और निकल गए। वह 6 मई को पहलगाम पहुंचेंगे। वह पहलगाम में हनुमान चालीसा का पाठ करके मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नाम पूछकर मारने की वजह से वहां धर्म का उद्घोष करेंगे। वह पहलगाम की मिट्टी लेकर आएंगगे। अपने गांव में श्रद्धांजलि वाटिका स्थापित करेंगे। संजीव कुमार ने कहा कि कट्टर सनातन चेतना का संदेश जन जन तक पहुंचाया जाएगा। हम चुप नहीं रहेंगे। अब हिन्दू कट्टर होगा।
सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर किया प्रदर्शन
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की अलापुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले का विरोध किया। कस्बा के चौराहे पर पाकिस्तान मुर्रादाबाद के नारे लगाए। सड़क पर पाकिस्तान का का झंडा बनाया। कहा कि पाकिस्तान हर बार कायरता दिखाता है लेकिन इस बार सरकार को कठोर जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान की हर बार दी जाने वाली गीधड़ भभकियों से नहीं डरना। हर देशवासी केंद्र सरकार के साथ है।
