मुरादाबाद: कांठ के जंगलों में नीलगाय का आतंक...गेहूं व गन्ना की फसल तबाह

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कांठ, अमृत विचार। कांठ के सब्दलपुर वाडीबाला के जंगलों में नील गायों का आतंक है। आए दिन फसलों को उजाड़ देते हैं। परेशान किसान कई बार वन विभाग से शिकायत कर चुके हैं।

नगर कांठ के सब्दलपुर बाड़ीवाला में एक दर्जन से अधिक नील गाय गन्ना व गेहूं की फसल का नुकसान कर रहे हैं। किसान रोजाना नीलगायों को दूर तक भगाते हैं लेकिन ये फिर वापस आकर खेतों में भारी आतंक मचा देते हैं। किसान देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि काफी समय से नीलगायों द्वारा फसलों को नुकसान किया जा रहा है।

इसके संदर्भ में वन विभाग के अधिकारी को कई बार फोन कर सूचित भी किया गया लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की। यदि ऐसे ही चलता रहा तो दिन प्रतिदिन इनकी जनसंख्या बढ़ती जाएगी और किसानों की फसलों का नुकसान करते रहेंगे। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से शीघ्र ही इन नील गायों को पकड़वाने की मांग की है।

संबंधित समाचार