रामपुर: होटल की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट का धंधा, होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पटवाई, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के रहटगंज गांव में शाहबाद-रामपुर रोड स्थित जमीदार ढाबा पर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान एक किशोर व किशोरी और होटल मालिक को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं तीन जोड़े मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गए।

पटवाई थाना क्षेत्र से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रहटगंज गांव स्थित जमीदार ढाबा पर लगातार सेक्स रैकेट से संबंधित गतिविधियों से ग्रामीण ऊब चुके थे, जिसकी शिकायत थाना पटवाई में की गई। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और सोमवार को होटल पर अचानक छापेमारी कर दी।

इस दौरान पुलिस को देख होटल के पीछे बने कमरों से तीन जोड़े भागने में सफल हो गए। वहीं एक जोड़े को रंगे हाथ कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद थाना पुलिस ने पकड़े गए जोड़े और होटल मालिक मोहित रस्तोगी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि रहटगंज स्थित जमीदार ढाबा पर अवैध गतिविधियां हो रही हैं। आज पुलिस टीम को भेजा गया, जहां एक किशोर तथा एक किशोरी समेत होटल स्वामी मोहित रस्तोगी को गिरफ्तार किया गया है। होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वहीं किशोर तथा किशोरी के माता-पिता को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ढाबा के पीछे, बाग के बीच बनी बिल्डिंग में चलता है सेक्स रैकेट
रोड पर ढाबा है, तो वहीं रोड के पीछे वर्षों पुराने आम के बाग के बीच एक बहुत पुरानी कोठी बनी हुई है, जो आने-जाने वाले राहगीरों के साथ ही पुलिस कर्मियों की नजर से भी ओझल है। इसी कोठी में यह अवैध सेक्स रैकेट का कारोबार होटल स्वामी कराता आ रहा है।

काले धंधे को लेकर ग्रामीण भी हुए आक्रोशित
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस ढाबे पर पिछले एक साल से अवैध सेक्स रैकेट का काम जोरों पर चल रहा है, जिससे उनके गांव का नाम बदनाम होने का खतरा सता रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डंपर के ड्राइवर यहां खाना खाने आते हैं, तो होटल स्वामी उनसे कम रेट में गाड़ियों का डीजल खरीदता है, जिसे अवैध रूप से मनमाने दामों पर ग्रामीणों को बेचता है। उनका कहना है कि अगर पुलिस इन अवैध काले धंधों को बंद कराकर आरोपियों को सबक नहीं सिखाती है तो मजबूरन उन्हें उच्चाधिकारियों से शिकायत करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर में महिला तस्कर गिरफ्तार, नकदी, 20 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

संबंधित समाचार