शहर में बनेगा एक और वन स्टॉप सेंटर: डीएम ने प्रस्ताव शासन को भेजने के दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को उज्जवल नगर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा, पुलिस, विधिक परामर्श, मनोवैज्ञानिक सहायता और आश्रय सेवाओं का जायजा लिया। डीएम ने केंद्र में रह रही महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं।

उन्होंने एक और सेंटर खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र की साफ-सफाई, रिकॉर्ड और स्टाफ की उपस्थिति की समीक्षा की। केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए गए कि हर पीड़िता को समयबद्ध और मानवीय तरीके से सहायता दी जाए। सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान है, जहां संकट में सभी जरूरी सेवाएं एक छत के नीचे मिलती हैं।

केंद्र पर महिला सहायता हेल्पलाइन 181 और 1090 के माध्यम से समस्याग्रस्त महिलाओं की मदद की जाती है। चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर 18 वर्ष तक के बच्चों की सहायता की जाती है। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस तेजस के, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : केंद्रीय विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन करने आये DM

संबंधित समाचार