नमस्ते लखनऊ अभियान को लुटेरों ने किया नमस्ते : कहीं लूटी वृद्धा की चेन, तो कहीं छीनी पर्स
Lucknow Crime News : अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लखनऊ पुलिस ने कई अभियान बनाए थे। उनमें मॉर्निंग वॉकर्स की सुरक्षा के लिए 'नमस्ते लखनऊ अभियान' को प्रमुखता दी गई थी। बावजूद इसके अपराधी लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस के नमस्ते लखनऊ अभियान को नमस्ते कर रहे हैं। यह बात हम नहीं बल्कि शहर में हुई दो छिनौती की वारदातों नमस्ते लखनऊ अभियान की हकीकत बयां कर दी। हालांकि, यह दो घटनाएं महज बानगी मात्र हैं।
अलीगंज इलाके में मददगार बन बदमाश ने वृद्धा की चेन लूट ली। अलीगंज स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में 82वर्षीया लाजवंती गुप्ता परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रोज सुबह पांच बजे टहलने के लिए जाती हैं। रविवार सुबह पांच बजे भी वह टहलने के लिए निकलीं थी। रास्ते में उन्हें युवक दिखाई दिया। उन्होंने युवक को रोक कर पास में ही स्थित पार्क तक छोड़ने के लिए कहा।
आरोपी युवक उन्हें पकड़ कर पार्क की तरफ ले जाने लगा। रास्ते में आनंदी अपार्टमेंट के से सटे गली के पास सुनसान जगह पहुंचा तो सोने की चेन लूट ली। बदमाश रोड बटर स्टोरी रेस्टोरेंट की तरफ भाग गया। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुका था। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद तिवारी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मार्निंग वॉक पर निकली महिला का छीना पर्स
कृष्णानगर इलाके में मार्निंग वॉक पर निकली महिला का पर्स बाइक सवार बदमाश ने लूट लिया। स्नेहनगर निवासी आपोलो श्रीवास्तव के मुताबिक वह सोमवार सुबह टहलने के लिए निकली थी। पकरी पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। अपोलो के मुताबिक पर्स में दो मोबाइल व कुछ नकदी थी। इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Savita Murder Case : शटरिंग ठेकेदार ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी का गला कसा, फिर ईंट से कूंचकर की हत्या
