पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

देवा/बाराबंकी अमृत विचार: बाराबंकी में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नेपाल के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जिले की स्वाट और देवा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अपराधियों को हिरासत में लिया। रेंदुआ पल्हरी मोड़ के नजदीक मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लगी। घायल अपराधी की पहचान नेपाली नागरिक तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी के रूप में हुई। अन्य दो गिरफ्तार अपराधी मो. साजिद अंसारी, नई बस्ती उत्तर टोला बंकी और मो. खुर्शीद, माती के निवासी हैं। तिलक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
2025 (11)
 
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, अपराधियों से चोरी की 5 मोटरसाइकिलें, 88 ग्राम चांदी, 2,190 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। जांच से पता चला कि इन अपराधियों ने 22 मार्च को थाना देवा के बरेठी कस्बे में शुभम ज्वैलर्स सहित तीन दुकानों में चोरी की कोशिश की थी। अपराधियों ने थाना देवा क्षेत्र से दो और कोतवाली नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इन सभी मामलों में थाना देवा और कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज हैं।
 
 

यह भी पढ़ेः UP IPS Transfer: यूपी में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

संबंधित समाचार