बरेली: पाक नागरिकों की बढ़ी चिंता, वीजा नवीनीकरण के लिए समय सीमा तय

बरेली: पाक नागरिकों की बढ़ी चिंता, वीजा नवीनीकरण के लिए समय सीमा तय

बरेली, अमृत विचार: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दीर्घकालिक वीजा पर रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को 10 जुलाई तक नए सिरे से आवेदन करना होगा। जो आवेदन नहीं करेंगे उन्हें अवैध माना जाएगा और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। जिले में 34 पाकिस्तानियों के पास दीर्घकालिक वीजा है।

गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार की तरफ से दीर्घकालिक वीजा पर भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों को आदेश दिए गए हैं कि वह सत्यापित दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के ईएफआरआरओ पोर्टल पर नए सिरे से आवेदन करेंगे।

निर्धारित तिथि तक आवेदन न करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा निरस्त कर दिया जाएगा। इस आदेश के बाद बरेली में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे 34 पाकिस्तानी नागरिकों की भी धड़कनें बढ़ गई हैं। इन्हें पोर्टल पर 10 मई से आवेदन पत्र मिल जाएगा और 10 जुलाई तक आवेदन करना होगा।

किस थाना क्षेत्र में कितने रह रहे पाकिस्तानी नागरिक
बारादरी-13, प्रेमनगर-7, कोतवाली-6, कैंट-2, किला- 2, नवाबगंज- 2, इज्जतनगर-1, बिशारतगंज-1

ऐसे करें आवेदन
वैध दीर्घकालिक वीजा प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि। नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो सफेद पृष्ठभूमि के साथ। नवीनतम पते के प्रमाण की प्रतिलिपि। व्यवसाय और धर्म का विवरण। यदि भारतीय नागरिकता का आवेदन किया गया है तो आवेदन की प्रतिलिपि।

नए आदेश के तहत इस अवधि के बीच यदि कोई पाकिस्तानी नागरिक नए सिरे से वीजा आवेदन करने में असफल रहता है तो उसका वीजा रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे लोगों को जिले में अवैध माना जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी- अनुराग आर्य, एसएसपी

ये भी पढ़ें- बरेली: दोना मेकिंग में स्वरोजगार का सुनहरा मौका, करें मुफ्त मशीन के लिए आवेदन