20 फड़-ठेले जब्त, चालान कर वसूले 10 हजार रुपये 

20 फड़-ठेले जब्त, चालान कर वसूले 10 हजार रुपये 

हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर निगम ने सोमवार को अवैध फड़-ठेला और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया। जिस दौरान निगम ने सोमवार को नैनीताल रोड कॉलटैक्स और क्रियाशाला रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम सबसे पहले कॉलटैक्स पहुंची। जहां दुकान के आगे फुटपाथ को घेरकर अवैध निर्माण किया गया था, जिसे टीम की ओर से ध्वस्त किया गया। इसके बाद टीम ने सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे क्रियाशाला रोड पर भी फड़-ठेलों को हटाया। इस दौरान कुल 20 फड़-ठेले जब्त किये गए और 10 के विरुद्ध कार्रवाई कर 10 हजार रुपये वसूले गए। टीम में सहायक नगर आयुक्त ईश्वर रावत, गणेश भट्ट,  ईश्वरी पंत, चतर सिंह  उपस्थित रहे। 

आज से होगी रकसिया नाले की सफाई
नगर निगम आज मंगलवार से रकसिया नाले की सफाई शुरू करेगा। नाले की सफाई का टेंडर खुल गया है। इसके तहत रकसिया नाले सहित इससे जुड़े अन्य छोटे-बड़े नालों की सफाई की जाएगी। करीब 50 लाख रुपये से इस पर कार्य किया जाएगा। हर साल बरसात में रकसिया नाले से आने वाला मलबा काफी नुकसान पहुंचाता है। इससे बचाव के लिए नगर निगम आज से सफाई शुरू करेगा, जिसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा।