रामपुर: नमाज के बाद घर लौट रहे प्रधानपति को युवक ने धमकाया, FIR

रामपुर, अमृत विचार: नमाज पढ़कर घर लौट रहे प्रधानपति को गांव के ही युवक द्वारा रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रधानपति ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भजनपुर गांव निवासी साबिर हुसैन वर्तमान में गांव के प्रधानपति हैं। उन्होंने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रात करीब 9 बजे वह मस्जिद में नमाज अदा कर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के ही बहार हुसैन अपने साथियों के साथ सरकारी स्कूल के सामने खड़ा था। प्रधानपति के अनुसार, बहार हुसैन उन्हें देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगा।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बहार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। झगड़े से बचने के लिए साबिर हुसैन चुपचाप अपने घर लौट आए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बहार हुसैन के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है। इसी तरह एक अन्य मामले में रवाना गांव के इरफान के खिलाफ भी पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: नानकार रानी के नैया नदी जंगल में तेंदुआ दिखने से फैली दहशत