Bareilly: मुस्लिम युवती को सता रहा हलाला का डर...डीएम से मांगी हिंदू बनने की अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एक मुस्लिम युवती ने डीएम से सनातन धर्म अपनाने की अनुमति मांगी। युवती ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि इस्लाम धर्म में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है, तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं।

युवती ने कहा है कि वह करीब 21 वर्ष की है। अपना अच्छा बुरा समझती हूं। आंवला के मोहल्ला खेड़ा निवासी जूबी ने कलेक्ट्रेट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि मुगलों के समय उसके पूर्वज इस्लाम धर्म के अनुयायी बन गए थे, लेकिन मेरा विश्वास और आस्था चार-पांच साल से सनातन धर्म में है। वह हिंदू देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करती है और स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना है। डीएम से अनुमति की मांग की है। प्रार्थना पत्र के साथ युवती ने शपथपत्र, आधा कार्ड सहित अन्य कागजात भी लगाए हैं।

संबंधित समाचार