लखीमपुर खीरी: शिकायत पर जांच करने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर डीसी मनेरगा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बेहजम, अमृत विचार: ग्राम पंचायत कैमां खुर्द में विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने की शिकायत पर मंगलवार को जिला मुख्यालय से टीम मंगलवार को जांच करने पहुंचे। टीम ने घटिया निर्माण की शिकायत पर निर्माण सामग्री की सैंपल लेकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं।

ग्राम पंचायत कैमा खुर्द के मजरा मलिकपुर निवासी सगिर खां ने ग्राम प्रधान पर गंभीर अरोप लगाते हुए शासन स्तर पर शिकायत की थी। इसकी जांच करने के लिए मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर ( डी सी मनरेगा) सहित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जेई आरएस सुरेंद्र कुमार वर्मा, बीडीओ नीरज दुबे, तत्कालीन तकनीकी सहायक कमलेश सिंह और वर्तमान तकनीकी सहायक अतुल चौधरी के साथ ग्राम पंचायत पहुंचे। 

शिकायत के आधार पर प्राथमिक विद्यालय उमरिया-मलिकपुर में मानक विहीन निर्माण कार्य कराने जाने पर निर्माण सामग्री का सैंपल भरा। हैंडपंप रिबोर न कराकर कागजों पर रिबोर कराए जाने के मामले में ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

डिप्टी कमिश्नर विद्यालय की दीवार में लगी ईट एवं मसाले का सैंपल भरा। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंचायत सचिव संदीप चौधरी और अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ होगी। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थित की जानकारी हो पाएगी, जिसके आधार पर कार्यवाही होगी।

शिकायत पर जिले से आए अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थलीय जांच पड़ताल कर निर्माण सामग्री के सैंपल लिए। जांच में मानकविहीन सामग्री मिलने पर संबंधितों पर कार्रवाई अवश्य होगी- नीरज दुबे, बीडीओ बेहजम

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: नौकर ने मेडिकल एजेंसी में की थी चोरी, घर से बरामद हुए 9.12 लाख रुपये

संबंधित समाचार