बाराबंकी : घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़, दो दुकानों पर हुई कार्रवाई 

बाराबंकी : घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़, दो दुकानों पर हुई कार्रवाई 

बाराबंकी, अमृत विचार। नगर क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग और अनाधिकृत क्रय-विक्रय की शिकायतों के क्रम में पूर्ति विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों दुकानों पर बड़ी संख्या में सिलेंडर रखे मिले, वहीं रिफिलिंग होने की भी पुष्टि हुई। इनके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

कार्रवाई क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार व उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को की गई। पहली कार्रवाई जामा मस्जिद के पास स्थित बाबू कूकर गैस चूल्हा रिपेयर्स नामक दुकान पर की गई, जहां दुकानदार मोहम्मद अनीस के कब्जे से भारत और एचपी गैस कंपनियों के कुल 5 घरेलू सिलेंडर, एक रिफिल कनेक्टर, गैस पाइप, रेग्यूलेटर आदि उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में अनीस ने छोटे व बड़े घरेलू सिलेंडरों की बिक्री की बात स्वीकार की, परंतु इसके लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। 

दूसरी कार्रवाई न्यू बाबू गैस चूल्हा कूकर रिपेयर्स नामक दुकान पर की गई, जहां अब्बू फैज नामक व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरते हुए पकड़ा गया। दुकान से भारत और एचपी गैस के तीन सिलेंडर, एक रिफिलिंग पाइप, रेग्यूलेटर, प्लास, रिंच और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया। अब्बू फैज ने अवैध रिफिलिंग की बात स्वीकार की। दोनों मामलों में पेट्रोलियम गैस वितरण विनियम का उल्लंघन पाया गया है। बरामद सामग्री को बाराबंकी गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: बारात से लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, 2 की मौत