गोंडा: बारात से लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, 2 की मौत

गौरा चौकी भानपुर मार्ग पर रात 2 बजे हुआ हादसा

गोंडा: बारात से लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, 2 की मौत

गौरा चौकी/गोंडा, अमृत विचार। बारात से लौट रहे बाइक सवार युवकों को रात दो बजे गौरा चौकी भानपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है।
 
खोंडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट पश्चिम डीह नौडीहवा निवासी विनोद कुमार (28) तथा रामकरन (40) मंगलवार को वैवाहिक समारोह में शामिल होने बलरामपुर जिले के रमवापुर गांव गए थे। रात करीब दो बजे दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। गौरा चौकी भानपुर मार्ग पर रौतापुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी।

इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।चौकी इंचार्ज गौरा संजीव कुमार राय ने बताया है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। अज्ञात वाहन से टकराने से दोनों को मौके पर मौत हो गई है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है। सीसी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।