Kanpur Dehat: वाहन की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, परिजनों में मचा कोहराम

Kanpur Dehat: वाहन की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात, शिवली, अमृत विचार। देर रात शिवली-रसूलाबाद मार्ग के रूरा जोड़ पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी शिवली में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दोनों चचेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया।

शिवली कोतवाली क्षेत्र के जोगीडेरा रास्तपुर गांव निवासी राहुल (27) अपने चचेरे भाई मुल्ला (25) के साथ सोमवार की रात चचेरे भाई उस्ताज की शादी में शामिल होने विधूना थाना क्षेत्र के सरैया गांव बाइक से जा रहे थे। तभी शिवली-रसूलाबाद मार्ग के रूरा जोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस गंभीर हालत में दोनों को सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद राहुल व मुल्ला को मृत घोषित कर दिया। 

मौत की खबर सुनते ही खुशियां मातम में बदल गई। वहीं मृतक राहुल की मां शकुंतला, बहन मांशू, रवीना व मृतक मुल्ला की पत्नी पल्लवी, भाई राजा, बहन शिवानी आदि परिजन बिलखते रहे। मृतक मुल्ला की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं मंगलवार को शवों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें- Health Tips: मोटापा और थायराइड से अस्थमा की समस्या; यहां जानिए... बीमारी के प्रमुख लक्षण और किस तरह करें बचाव