बरेली: सड़क पर दौड़ रहे थे 721 अनफिट वाहन, परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस
By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: परिवहन विभाग को अप्रैल में अभियान के दौरान वाहनों की जांच में 729 वाहन बिना फिटनेस के दौड़ते मिले। इनमें आठ स्कूली वाहन भी शामिल हैं। सभी को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है।
एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार ने बताया कि बिना परमिट के वाहन संचालन, तेज रफ्तार, लापरवाही से सड़क हादसा समेत अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में है। चिह्नित सभी वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर वाहनों का फिटनेस कराने का निर्देश दिया है।
फिटनेस नहीं होने तक वाहन सड़क पर नहीं चल सकेंगे। बिना फिटनेस सड़कों पर फर्राटा भरते वाहन यदि चेकिंग के दौरान दूसरी बार पकड़े जाते हैं तो पंजीकरण निरस्त किया जाएगा। 721 वाहनों में आठ स्कूली बस, 545 मैजिक, टैंपो और अन्य में बसें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: डीजे पर डांस के दौरान विवाद, दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव