रामपुर: सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर, अमृत विचार: सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
उत्तराखंड क्षेत्र के दिनेशपुर शहर निवासी नन्द बहादुर उर्फ नन्हे मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार वह किसी काम से कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेन आया था। यहां काम करने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया।
चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन-फानन में घायल को उठाकर इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। मगर यहां उसकी हालत नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
व्यक्ति की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- रामपुर: शादी वाले दिन युवक की सड़क हादसे में मौत, शाम को जानी थी बारात