जालौन में सड़क हादसे में पांच की मौत...3 घायल: कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक में जा घुसी, बेंगलुरु जा रहा था परिवार
जालौन, अमृत विचार। जालौन में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा परिवार कार से बहराइच से बेंगलुरु जा रहा था। चालक को नींद आने से हादसा हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पूरा मामला एट थानाक्षेत्र के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 का है।
