सर्विलांस व पुलिस की चार टीमों ने खंगाले 68 कैमरे: कानपुर में 20 लाख की चोरी का मामला, संदिग्ध ऑटो का नहीं लगा सुराग

सर्विलांस व पुलिस की चार टीमों ने खंगाले 68 कैमरे: कानपुर में 20 लाख की चोरी का मामला, संदिग्ध ऑटो का नहीं लगा सुराग

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर तिराहा के पास स्थित ज्वैलर्स शॉप में हुई 20 लाख की चोरी के मामले में सर्विलॉस समेत पुलिस की चार टीमों ने मंगलवार देर शाम तक तीनों दिशाओं के 68 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की। इसके बावजूद घटनास्थल के पास कैमरे में कैद आटो का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। 

कल्याणपुर थाने से महज ढाई सौ मीटर दूर बिठूर तिराहा के पास आवास विकास एक निवासी दुर्गेश चंद्र अवस्थी की आभूषणों की दुकान है। रविवार देर रात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर दुकान से लगभग 20 लाख रुपये के गहने पार कर ले गए थे। वहीं घटना बैंक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें एक संदिग्ध आटो चोरी के दौरान घटनास्थल के आसपास घूमता दिखाई दे रहा है। 

मामले की जांच में सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमों ने घटनास्थल से एक किलोमीटर के दायरे में तीनों दिशाओं के 68 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की। 

लेकिन घटनास्थल के पास मौजूद संदिग्ध आटो का कोई सुराग नहीं मिला कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ जानकारियां प्राप्त हुई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

दोनों चोरियों का में कनेक्शन तलाश रही पुलिस

रविवार को ही देर रात कल्याणपुर थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर इंदिरा नगर स्थित रवि कुमार के वर्कशॉप से भी चोरों आठ लाख का कैश पार कर दिया था। इन दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक ही तो नहीं, इस कलेक्शन को भी ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में 20 बेड का एचडीयू: अब प्रसूताओं को गंभीर स्थिति में परेशानी का नहीं करना पड़ेगा सामना