बरात में गया युवक लापता, अगले दिन खाई में मिली लाश
हल्द्वानी, अमृत विचार : घर से बरात के साथ निकला युवक न तो बरात में पहुंचा और न ही लौट कर वापस घर गया। बरात दुल्हन लेकर जब घर पहुंची तो उसके लापता होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू हुई। युवक लोगों को मृत अवस्था में वहीं खाई में मिला, जहां चाय-नाश्ते के लिए बरात की गाड़ी रुकी थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ज्योलिकोट निवासी किसान पूरन चंद्र भट्ट (45 वर्ष) पुत्र विशन दत्त भट्ट यहां परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि बीती 5 मई को थपलिया मेहरा गांव से मटियाल गांव के लिए एक बरात गई थी। पूरन भी बरात में शामिल था। रास्ते में कार में सवार बराती चाय-नाश्ते के लिए रुके। पूरन भी कार से उतरा, लेकिन वापस नहीं लौटा। कार में सवार लोगों को लगा कि वह बरात की दूसरी गाड़ी में सवार हो गया है। जिसके बाद वह मटियाल गांव की ओर चल दिए, लेकिन पूरन बरात में भी नजर नहीं आया।
लोगों तब हरकत में आए जब बरात दुल्हन को लेकर वापस थपलियाल मेहरा गांव पहुंच गई। जिसके बाद लोगों ने पूरन की तलाश शुरू की। तलाश करते हुए वह उसी स्थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने चाय-नाश्ता किया था। 6 मई को पूरन का शव वहीं खाई में पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
