कानपुर में यात्रियों के धक्के से ट्रेन से गिरा व्यापारी, मौत: अधिक भीड़ के चलते कोच के दरवाजे पर खड़ा था... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। यात्रियों की धक्कामुक्की में परचून व्यापारी चलती ट्रेन से गिर गया। पहियों के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दादानगर में हादसे के बाद लोको पायलट ने घटना की सूचना रेलवे स्टेशन को दी। खबर पाकर पहुंचे व्यापारी के भाई ने शव की शिनाख्त की। 

हमीरपुर के सरीला मांझखोर झंडाबाजार निवासी 58 वर्षीय महेंद्र कुमार अरजरिया क्षेत्र में परचून का व्यापार करते थे। परिवार में पत्नी सुमनलता, बेटा यश व दो बेटियां हैं। मंगलवार सुबह वह कारोबार के सिलसिले में नयागंज बाजार आए थे। दिनभर नयागंज में काम निपटने के बाद शाम को सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ी। 

व्यापारी के छोटे भाई सुधीर ने बताया कि उन्हें फोन पर जीआरपी ने हादसे की सूचना दी थी। पहुंचने पर जानकारी हुई कि ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण भाई दरवाजे के पास खड़े होकर सफर कर रहे थे। तभी यात्रियों की धक्कामुक्की में वह दादानगर में चलती ट्रेन से नीचे जा गिरे। पहियों के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोको पायलट की सूचना पर जीआरपी ने शव को मोर्चरी भेजा, जहां पहुंचकर उन्होंने शिनाख्त की। सुधीर ने बताया कि भाई के पास एक बैग था, वह बैग उन्हें नहीं मिला है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में शोहदे से तंग मेडिकल छात्रा ने छोड़ा काॅलेज: अकेले में मिलने की दे रहा था धमकी, एडिट फोटो की वायरल

संबंधित समाचार