मुरादाबाद: महानगर में पीलीकोठी चौराहे पर 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित करने किए अभ्यास के तहत रात 8 बजे से 8:10 बजे तक 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट करने की प्रशासन की अपील पर महानगर के पीलीकोठी चौराहे पर 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट रहा। नगर आयुक्त के आवास व शिविर कार्यालय की लाइटें बंद रहीं तो चौराहे पर नगर निगम का डिजिटल स्क्रीन भी बंद कर दिया गया था। हालांकि चौराहे के पास के दुकानों पर लाइटें जलती रहीं। वहीं महानगर के कुछ कॉलोनियों में लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर समर्थन किया।

दिन में पुलिस लाइंस व महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में माकड्रिल के बाद रात 8:00 बजे से 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट की गाइडलाइंस का महानगर में मिला जुला असर दिखा। पीलीकोठी चौराहे पर नगर आयुक्त के आवास, शिविर कार्यालय, चौराहे पर डिजिटल स्क्रीन व स्ट्रीट लाइटों को तय समय के लिए बंद कर दिया गया। हालांकि वाहनों की आवाजाही चलती रही। कांठ रोड पर पीएसी तिराहे तक स्ट्रीट लाइटें 10 मिनट तक आफ रहीं। 

मगर इसके आगे स्ट्रीट लाइट के अलावा दुकानों व घरों की लाइटें भी जलीं। दीनदयाल नगर में साईं मंदिर रोड, हरथला चौराहा, आशियाना मुख्य मार्ग आदि पर किसी ने स्वेच्छा से घरों व प्रतिष्ठानों की लाइटें नहीं बंद की। जबकि आशियाना फेज एक कॉलोनी, विद्यानगर में कई लोगों ने देश व अपनी सुरक्षा के लिए अपील का पूरी तरह पालन कर देशहित में अच्छा नागरिक होने का परिचय दिया। 

आशियाना मुख्य मार्ग पर लाइटें जलती रहीं। दुकानें नित्य की तरह चलती रहीं। हालांकि जिलाधिकारी अनुज सिंह ने ब्लैक आउट के दौरान 10 मिनट के लिए शासकीय भवनों, निजी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगे बिल बोर्ड, स्क्रीन, होर्डिंग, साइन बोर्ड, फसाड लाइटों को बंद रखने का निर्देश दिया था। इसका उद्देश्य था कि हवाई हमले के दौरान आबादी क्षेत्र की पहचान हवाई साधनों से न हो सके।

कांठ रोड स्थित गौर ग्रेसियस कॉलोनी में लोगों ने ब्लैक आउट के समय अपने घरों की लाइटें बंद रखकर सरकार का समर्थन किया। कॉलोनी निवासी विवेक गोयल ने बताया कि उनके कॉलोनी में जिला प्रशासन के द्वारा तय समय तक 10 मिनट के लिए ब्लैक आउट रहा।

 

संबंधित समाचार