बदायूं: बारात के साथ आए रंगशाला के कलाकार की करंट लगने से मौत
बदायूं, अमृत विचार। रंगशाला में कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद निवासी कलाकार की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बिहार के खगड़िया जिला निवासी मुफराज आलम (27) जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव मलपुर से बारात में चल रही रंगशाला के साथ थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदाई आए थे। बुधवार रात बिजली का तार रंगशाला से छू गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में मुफराज गंभीर रूप से झुलस गए। लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने कलाकार को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां अलीगढ़ निवासी अजहरुद्दीन ने बताया कि मुफराज लगभग छह साल से अलीगढ़ में रहकर रंगशाला में कार्य करते थे। वह बारात के साथ आए थे और हादसा हो गया। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। अभी तहरीर नहीं आई। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: दूध और मिठाई के 53 सैंपल में 15 फेल...अब होगी कार्रवाई
