पीलीभीत: आयुर्वेदिक कार्यालय के कर्मचारियों में मारपीट, कनिष्ठ सहायक पर FIR 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार:  क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों के बीच चल रही खींचतान मारपीट में तब्दील हो गई। अधिकारी की मौजूदगी में ही आरोप है कि कनिष्ठ सहायक ने एक कर्मचारी को कार से बात करने के बहाने बुलाया और फिर अपने साथियों संग मिलकर पिटाई कर दी। कोतवाली पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी राहुल वर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 02 मई की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह कार्यालय  से विभाग के ही चिकित्सक संजय कुमार और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. भारत ज्योति के साथ कार से जा रहे थे।

इस बीच कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार ने रास्ते में कार को रोक लिया। बात करने के बहाने कार से उतारकर ले गया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के साथ अनुराग शर्मा उर्फ रजत और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी था। मारपीट देख यूनानी अधिकारी और चिकित्सक ने आकर बीच बचाव कराया।

आरोपी से जान का खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।  ये भी कहा कि धमकी के चलते चवह शासकीय कार्य को ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। कार्यालय में हमले का डर बना रहता है। कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।  

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शादी अनुदान योजना फिर से शुरू, गरीब परिवारों की बेटियों को मिलेंगे 20 हजार रुपये 

संबंधित समाचार