बोर्डिंग से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर्स, घरेलू एयरलाइंस ने की हवाई यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी
मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से उड़ान से तीन घंटे पहले पहुंचने का आग्रह किया। एयर इंडिया सहित सभी एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे समय बचाने के लिए ऑनलाइन चेक-इन करें और उड़ान से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। बढ़ी हुई सुरक्षा के मद्देनजर एयरलाइन कंपनियों की ओर से यह कदम उठाया गया है।
बोर्डिंग से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्री
एयर इंडिया ने बताया कि चेक-इन उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। एयर लाइन की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है, "नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने एयरपोर्ट्स पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें, ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके।"
https://twitter.com/airindia/status/1920530395332043059
अकासा एयर ने भी यात्रियों से अपील की है कि वे बढ़ी हुई सुरक्षा के चलते उड़ान से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें और वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाएं, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग में कोई दिक्कत न हो।
3.jpg)
इंडिगो ने यात्रियों को सूचित किया है कि चेक-इन बैग के अलावा केवल सात किलोग्राम तक का एक हैंड बैग ही ले जाने की अनुमति होगी। सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
स्पाइसजेट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा जांच और अन्य औपचारिकताओं को ध्यान में रखते हुए उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। ये निर्देश बीसी एएस के सुरक्षा आदेश के तहत दिए गए हैं।
ये भी पढ़े : भारत-पाक संघर्ष: केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख को प्रादेशिक सेना का सहयोग लेने के लिये किया अधिकृत
