गर्व का विषय, हरदोई की बेटी आरुषि को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, पिता बोले-पूरे देश में रौशन किया नाम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अतरौली। 30 अप्रैल को ISC का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे हरदोई के रघुनन्दन सिंह पीजी कॉलेज सरवा के प्रबंधक की पुत्री आरुषि सिंह ने आईएससी  इंटरमीडिएट की परीक्षा में ऑल इण्डिया प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को CMS गोमतीनगर में सम्मान समारोह में आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आरुषि सिंह को सम्मानित करते हुये एक लाख की चेक प्रदान की। और आरुषि सिंह को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। 

आरुषि ने ऑल इंडिया प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। बता दें कि आरुषि सिंह CMS राजाजीपुरम लखनऊ की छात्रा है। उन्होंने अपनी इस सफलता को लेकर बताया कि 15 घंटे पढ़ाई करती थी और कही भी कोचिंग नहीं लगवाई थी स्कूल से आने के बाद स्वयं घर पे ही अध्ययन करती थी।

आरुषि के पिता धीरज प्रताप सिंह चौहान ने बताया बिटिया ने जो कर दिखाया है वो हमारे लिये गर्व का पल है। आरुषि का सपना है IAS बनके देश की सेवा करना। माता सुष्मिता सिंह चौहान ने बताया आरुषि शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रही है हमें गर्व है आरुषि ने पुरे देश में नाम रौशन किया है।

ये भी पढ़े : हरदोई: इकलौते बेटे ने छीन ली पिता की सांसें, ईंट से प्रहार कर की हत्या, इलाके में हड़कंप

संबंधित समाचार