बहराइच: नदी में डूबकर दो युवकों की मौत, परिजनों में कोहराम
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार को दो युवकों की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान हुई। डूबने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और गोताखोरों को सूचित किया। लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिए हैं। मृतकों की पहचान बोटानिया निवासी पैरु उर्फ राजू (25) पुत्र रामरूप और राहुल (26) निवासी अयोध्या फैजाबाद के रूप में हुई है। दोनों तीन दिन पूर्व पंजाब में मजदूरी का कार्य कर वापस अपने घर वापस आए थे और इसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-ट्रप के दावे पर जयशंकर ने लगाई मुहर, कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति
