UP कैडर के अजय कुमार मिश्रा समेत देश भर से 65 IPS अफसरों के IG पद पर इम्पैनलमेंट के लिए ACC ने दी मंजूरी, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कैबिनेट नियुक्ति समिति (Appointment Committee of the Cabinet – ACC) ने यूपी कैडर के अजय कुमार मिश्रा समेत देश भर से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 65 अधिकारियों को केंद्र में इंस्पेक्टर जनरल (IG) या समकक्ष पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी “फर्स्ट रिव्यू” और “सेकंड रिव्यू” के आधार पर दी गई है।

सूची में शामिल अधिकारी विभिन्न राज्यों और बैचों से हैं। उत्तर प्रदेश कैडर के कई अफसरों का भी हुआ इम्पैनलमेंट। इनमें से 18 अधिकारियों को प्रथम समीक्षा (First Review) के तहत और 2 अधिकारियों को द्वितीय समीक्षा (Second Review) के तहत यह पदोन्नति मिली है। 

देखें लिस्ट...

Untitled

 

 

संबंधित समाचार