बलरामपुर: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, बेटी अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महदेइया बाजार/बलरामपुर, अमृत विचार। उतरौला कोतवाली क्षेत्र के महदेइया बाजार स्थित नई बस्ती गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी पति कल्लू ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी बुच्चा पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह 85 फीसदी झुलस गईं। इस घटना में पास में सो रही 18 वर्षीय बेटी निशा भी आग की चपेट में आकर घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। गंभीर रूप से झुलसी बुच्चा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर बहराइच रेफर किया गया। बहराइच से बुच्चा को लखनऊ भेज दिया गया।लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। निशा का  इलाज जारी है। घटना के बाद मृतका की बहू ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई।

पीड़िता के बेटे बबलू ने बताया कि परिवार छत पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे पिता कल्लू और एक रिश्तेदार हसरु ने मां पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर वह जागा और शोर मचाया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता के दूसरे बेटे डब्लू ने तहरीर देकर आरोपी पति कल्लू और रिश्तेदार हसरु के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। आरोपी पति ने ऐसा क्यों किया इस बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। घटना के पीछे के कारणों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के गिरफ्तार होते ही घटना के कारणों का खुलासा भी हो जाएगा।

संबंधित समाचार