बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व प्रेमिका संग फरार युवक का शव रविवार सुबह संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की मां ने प्रेमिका के परिवार पर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस से कोई शिकायत अभी तक नहीं की गई है। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही।

जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दादरा के निकट हाइवे के किनारे स्थित कब्रिस्तान में रविवार की सुबह फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटकता मिला। शव देखकर ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने फारेंसिक साक्ष्य के नमूने एकत्रित कराते हुए शव जामा तलाशी करवाई। मृतक के पास मोबाईल फोन व आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त हर्ष रावत पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम मँझपुरवा मजरे बंभौरा थाना जैदपुर के रूप में हुई।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे का शव मिलने की खबर सुनकर मां पोस्टमार्टम गृह पहुंची। मां का कहना है कि गोण्डा में रहने वाली उसकी ननद ने बताया कि हर्ष अपनी प्रेमिका को लेकर आया है। वहां से हर्ष लखनऊ चला गया। लड़की के परिवार से फोन पर उसे धमकी दी गई। इसके बाद दोनों लड़की के परिवार के हाथ लग गए। परिवार लड़की लेकर चला गया पर युवक के साथ क्या हुआ यह कोई नहीं बता रहा। शक है कि युवती के परिवार ने ही फांसी के फंदे से हर्ष को लटकाया है। हालांकि मां ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। 

शनिवार को घर से गायब था हर्ष 
मृतक हर्ष रावत का प्रेम प्रसंग जैदपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम परसौला की एक युवती से चल रहा था। दोनों का प्रेम प्रसंग चरम पर था। बताया जा रहा कि दोनों को बरामद कर युवती को अपने साथ लेकर परिजन चले गये और हर्ष को दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कहा जा रहा कि फांसी लगाने से पहले मृतक ने अपनी माँ को फोन पर कहा था कि अब हम जिंदा नही रहेंगे और फांसी लगा लेंगे। इस बारे में सफदरगंज थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा। शव पीएम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow accident : दोस्तों के संग वाटरपार्क में नहाने गए युवक की स्विमिंग पूल में मौत

संबंधित समाचार