सुलतानपुर: बेकाबू पिकअप पलटी, बाइक सवार की टकराने से मौत, परिजनो में मचा कोहराम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को भेजा सीएचसी

सुलतानपुर: बेकाबू पिकअप पलटी, बाइक सवार की टकराने से मौत, परिजनो में मचा कोहराम

सुलतानपुर, अमृत विचार। रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। तभी उसमें एक बाइक सवार टकरा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को सीएचसी भेजा जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।

कूरेभार की तरफ से आ रही एक पिक अप अज्ञात कारणों से जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बझना नगईपुर के पास रविवार की देर रात  कूरेभार पीढ़ी संपर्क मार्ग पर पलट गई। जब ग्रामीण पहुंचते तभी कूरेभार की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने पलटी हुई पिक अप में ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पीढ़ी उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने घायल को सीएचसी जयसिंहपुर भेजा। जहां मौजूद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव निवासी रोहित पाल 22 वर्ष पुत्र वंश गोपाल के रूप में हुई। युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अभी अविवाहित था। मृतक का मां कुसुम सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पिक अप बरौसा की बताई जा रही है। चौकी इंचार्ज पीढ़ी दिलीप कुमार ने बताया कि परिजनो को सूचित किया गया है, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।