केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा, छात्रों ने सीखे अहिंसा के जीवन के गुर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के बौद्ध दर्शन विद्या शाखा और पालि अध्ययन एवं अनुसंधान केन्द्र में त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन किया जा रहा है। यह पवित्र अवसर भगवान बुद्ध के जन्म, बुद्धत्व प्राप्ति और महापरिनिर्वाण की स्मृति में मनाया जाता है। 

बौद्ध दर्शन विद्या शाखा के अध्यक्ष प्रो. गुरुचरण सिंह नेगी ने बताया कि इस अवसर पर 11 मई को सामूहिक विपस्सना ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। विद्या शाखा में पालि-भाषा तथा बौद्ध-दर्शन पर विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा। इस पावन अवसर पर परिसरीय प्राध्यापकों एवं छात्रों सहित लखनऊ के प्रबुद्ध बौद्ध अनुयायियों, विद्वानों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को सहभागिता के लिए सादर आमंत्रित किया गया है। 

परिसर निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा का यह आयोजन न केवल भगवान् बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं का उत्सव है बल्कि पालि भाषा और बौद्ध दर्शन के अध्ययन को बढ़ावा देने का भी एक अवसर है। डॉ. प्रफुल्ल गड़पाल (सहाचार्य, बौद्ध दर्शन एवं पालि) ने बताया कि परिसर में पालि एवं बौद्ध विद्याओं के विकास सम्बन्धी अनेक कार्य चल रहे हैं। इस समय एमए (पालि) तथा बौद्ध दर्शन शास्त्री बीए में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ेः World Nursing Day: डॉक्टर और मरीज के हर सवाल का जवाब हैं ''सिस्टर'', मां तो नहीं, मगर मां से कम भी नहीं है

संबंधित समाचार