Virat Kohli retires: टेस्ट पिच पर बिताए 14 साल, '#269, signing off' इमोशनल नोट लिखकर बस यू ही कह दिया अलविदा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे खेल के लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया। वह अब केवल वनडे में खेलेंगे। छत्तीस वर्षीय कोहली ने पिछले साल ही T20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।  

news post  (8)

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर घोषणा की, ‘जब मैं खेल के इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है। लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस दौरान खेलते हुए देखा।’ उनके संन्यास के साथ ही टेस्ट प्रारूप से भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का बाहर होना जारी है। रविचंद्रन अश्विन (दिसंबर में) और रोहित शर्मा (पिछले सप्ताह) भी इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं।

news post  (11)

विराट कोहली ने कहा “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, गढ़ा और ज़िंदगी भर साथ रहने वाले सबक सिखाए।” उन्होंने कहा, “सफेद जर्सी में खेलना बहुत विशेष होता है। वे शांत संघर्ष, लंबे समय तक, और वो छोटे-छोटे पल जिन्हें शायद कोई नहीं देखता, लेकिन ये हमेशा दिल में रह जाते हैं। 

news post  (9)

इस प्रारुप से अलग होना आसान तो नहीं था, लेकिन यह एक सही निर्णय है। मैंने इस प्रारुप को अपना सब कुछ दिया और इसने बदले में मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया, जितनी मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी। मैं इस खेल का, अपने साथ खेलने वाले हर साथी का और हर उस व्यक्ति का दिल से शुक्रगुजार हूं, जिसने इस सफर में मुझे सराहा। मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर की ओर मुस्कान के साथ देखूंगा।” 

news post  (10)

भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 210 पारियों में 46.85 की औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए।

news post  (12)

इस दौरान नाबाद 254 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की, जिसमें 40 में भारत की जीत और 17 में हार मिली, जबकि 11 मैच ड्रॉ भी हुए।

ये भी पढ़े : भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 97 रनों से हराकर जीती त्रिकोणीय श्रृंखला, स्मृति मंधाना बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

संबंधित समाचार