Earth imaging satellite का प्रक्षेपण देखेंगे सांसद, 18 मई को श्रीहरिकोटा से होगा Launch

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। भारत रविवार को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक पृथ्वी इमेजिंग उपग्रह प्रक्षेपित करेगा जिससे मौसम की सभी परिस्थितियों में अंतरिक्ष से ग्रह की निगरानी करने की देश की क्षमता बढ़ेगी। अधिकारियों ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति में शामिल सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 18 मई को सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए होने वाले EOS-09 उपग्रह के प्रक्षेपण का साक्षी बनेगा।

‘C-band synthetic aperture radar’ से लैस EOS-09 मौसम की सभी परिस्थितियों में किसी भी समय पृथ्वी की सतह की ‘High-resolution वाली तस्वीरें लेने में सक्षम होगा। यह कृषि और वानिकी निगरानी से लेकर आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। लगभग 1,710 किलोग्राम वजन वाला EOS-09 उपग्रह भारत की पृथ्वी अवलोकन परिसंपत्तियों का हिस्सा बनेगा जो देश के विशाल भूभाग की निगरानी की आवश्यकता को पूरा करेगा। अंतरिक्ष विभाग के निमंत्रण पर दो दर्जन से अधिक सांसदों के इस प्रक्षेपण कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद सांसद शाम को तिरुपति जाएंगे और एक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा करेंगे।


ये भी पढ़े : वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र में भारत को मिली शाबाशी, दुनिया ने माना- एशिया के ऊर्जा बदलाव में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका अहम

संबंधित समाचार